राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ASI को बदमाशों ने अगवा कर पीटा, MP बॉर्डर में छोड़कर फरार, पुलिस के आलाधिकारियों ने साधी चुप्पी - धौलपुर पुलिस की खबरें

कहते हैं पुलिस आमजन को गुंडे व अपराधी से सुरक्षा करती है. उसी पुलिस को अपराधी अगवा करके मारपीट करे और फिर छोड़ दे तो इससे आमजन की सुरक्षा पर तो सवाल उठना लाजिमी है. धौलपुर में बदमाशों ने पुलिस के एएसआई को अगवा करके मारा पीटा और फिर हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस का जवान की पिटाई हुई और आलाधिकारी खामोश हैं. पूरी जानकारी की पढ़िए विस्तृत खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 9:21 AM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाने में तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह के अपहरण की खबर सामने आई है. एएसआई को स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी में जबरन डालकर एमपी के मुरैना की तरफ ले गए. बदमाशों ने एएसआई के साथ गाडी में मारपीट की और उसके बाद उसे एमपी के मुरैना जिले के हाइवे पर स्थित बाबा देवपुरी मंदिर के पास छोड़ कर फरार हो गए. पीड़ित एएसआई बाबा देवपुरी मंदिर के पास से बस में सवार होकर धौलपुर लोट आया. वापस लौटकर उस एएसआई ने अपने अधिकारियो को घटना के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है.

जानकारी के मुताबिक सदर थाना पर तैनात एएसआई रविंद्र सिंह गुरूवार की रात को ड्यूटी ख़त्म कर सिविल ड्रेस में अपनी कार से अपने घर लौट रहे थे. तभी सदर थाना से निकलते ही हाईवे पर काली स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने एएसआई की कार को जबरन रुकवाया. उसके बाद एएसआई को कार से बाहर निकाल कर स्कार्पियो गाडी में जबरन बिठाया और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की ओर ले गए.

पढ़ें संदिग्ध अवस्था में युवक की मिली लाश, परिजनों का हत्या का आरोप, अस्पताल के बाहर हंगामा

बदमाशों ने गाडी में ही एएसआई की जमकर धुनाई की और उसके बाद उसे मुरैना जिले के बाबा देवपुरी मंदिर के पास छोड़ कर फरार हो गए. पीड़ित एएसआई बाबा देवपुरी मंदिर के पास से बस से धौलपुर लौट आया. एएसआई रविंद्र कुमार ने अपने अधिकारियो को इस घटना के बारे में बताया. जानकारी मिलने के बाद धौलपुर पुलिस के आला अधिकारी शहर के मचकुण्ड तिराहे पर पहुंचे और पीड़ित एएसआई से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए उसे थाने ले गए. उसके बाद पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं. उधर एएसआई के साथ मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के आला अधिकारी वारदात को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

पढ़ें दहेज लोभी पति ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया ये जुर्म, पड़ोसी की मदद से पीड़िता अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details