राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: साले को तालाब में डूबने पर बचाने गए जीजा की मौत - Bari Subdivision

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 12 वर्षीय लड़के को पानी में डूबते समय बचाने गए लड़के के जीजा की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बता दें कि पानी में डूबने से मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

Youth dies due to drowning in pond, dholpur news, धौलपुर न्यूज

By

Published : Oct 2, 2019, 2:54 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी उपखंड में एक 12 वर्षीय लड़के को पानी में डूबते समय बचाने गए लड़के के जीजा की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.

घटना कि सूचना मिलने पर परिवार के लोग आनन-फानन में ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को भरे पानी से रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़ी सदर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची बाडी़ सदर थाना पुलिस ने युवक को सामान्य चिकित्सालय लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत

पढ़ेंःधौलपुरः ओबीसी देवनारायण छात्रावास के खाने में मिले कीड़े-मकोड़े, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन

युवक के मृत घोषित किए जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक का बड़ा भाई खबर सुनकर बेहोश हो गया, जिसे ग्रामीणों ने तत्काल रुप से चिकित्सालय में भर्ती करवाया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि मृतक की पहचान पंचम सिंह पुत्र फतेह सिंह गुर्जर के रुप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details