बसेड़ी (धौलपुर).सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 4 बजे हाइवे पर यात्रियों से भरी एक मैटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 19 लोग घायल हो गए. इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं एक की हालत गंभीर होने के चलते उस धौलपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार ये सभी यात्री उत्तर प्रदेश के आगरा से कैलादेवी में मातारानी की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए जा रहे थे. वहीं एक अन्य हादसे में कार पलटने से 4 और लोग घायल हो गए. ये ग्वालियर से कैलादेवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मैटाडोर चालक मोबाइल पर बात करने में मशगूल था. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इन सभी घायलों का उपचार कराकर छुट्टी दे दी गई है. वहीं एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार कर धौलपुर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, लोगों में मचा हड़कंप