राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे से देशवासियों में आजादी की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत माता के सच्चे सपूत और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म-जयंती मनाई गई.

125th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, राजस्थान समाचार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

By

Published : Jan 24, 2021, 2:08 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे से देशवासियों में आजादी की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भारत माता के सच्चे सपूत और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म-जयंती मनाई गई. बाड़ी कस्बे के गांधी पार्क में महेंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में और मॉडर्न हैप्पी विद्यालय परिसर पर स्थानीय श्री चित्रगुप्त सेवा समिति की ओर से समिति अध्यक्ष करेरुआ निवासी बाबूलाल कुलश्रेष्ठ समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

बाड़ी के गांधी पार्क में कार्यक्रम को संबोधित कर महेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सर्वाधिक साहसिक सेनानियों में अग्रणी आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक, दृढ़-प्रतिज्ञा और हौसले की प्रतिमूर्ति, नेताजी के योगदान से देश का कण-कण सुपरिचित है. आज़ादी की अग्निशिखा का सबसे बड़ा परवाना, मेरा-आपका प्रिय सितारा 'सुभाष' 'जय जय सुभाष, हे अमर दीप, तुम थे स्वतन्त्रता के प्रदीप' भारतीय स्वतंत्रता-संग्राम के महानायक सुभाष चन्द्र बोस को उनके जन्म-दिन पर कृतज्ञ राष्ट्र का सादर प्रणाम.

यह भी पढ़ेंःजानिए, अर्श से फर्श पर पहुंचे लालू के बारे में रोचक तथ्य

वहीं, दूसरी ओर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में कार्यक्रम को संबोधित कर पूर्व सैनिक परिषद राजस्थान के जगदीश जगरिया ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा. चित्रगुप्त सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर समाजसेवी बाबूलाल कुलश्रेष्ठ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने और उसे जीवन में धारण कर चलने की बात कही. इस मौके पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह मीणा, अनूप कुमार शर्मा, ज्ञान सिंह परमार, छिद्दू बाबा, नरेंद्र दिवाकर, कमलेश गॉड, नरेंद्रगर्ग, अमित मीणा, रामदयाल, रामभरोसी, रामजीलाल शर्मा, ठाकुरदास जैसे सभी लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःभारत और चीन के मिलिट्री कमांडरों की बैठक जारी, तनाव खत्म करने पर चर्चा

आदर्श विद्या मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिषद राजस्थान के सदस्यों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार शर्मा ने अपने विचार रखे और श्री चित्रगुप्त सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अचल माथुर, रामसेवक कुलश्रेष्ठ, खेमचंद कुलश्रेष्ठ, विजय माथुर, शिव कुमार श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details