धौलपुर.सदर थाना के कासिमपुर गांव में मगंलवार को दो पक्षों की लड़ाई को बाद पीड़ित पक्ष ने मगंलवार के दिन कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित महिला और पुरुषों ने बताया कि मगंलवार की सुबह वह खेतों पर काम करने गए थे और उनके बच्चे और महिलाएं घरों पर काम कर रही थीं. इसी दौरान सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर लोगों ने उनके घरों पर धावा बोल दिया.
पीड़ितों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर पत्थरों से तोड़फोड़ की. पीड़ितों के आशियाने धराशाई कर दिए. घरों की दीवारों और छतों को हथौड़ों से तोड़ा गया. घरों के अंदर आग लगाई गई. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और बच्चों के साथ जमकर मारपीट की गई. बता दें कि आरोपियों के किए गए हमले में पांच से अधिक लोग घायल हो गए.