राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुषों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, जान माल के बचाव की लगाई गुहार - dholpur police

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में दो समुदायों के बीच मामूली विवाद से उपजे झगड़े ने मगंलवार को नया रूप ले लिया. एक पक्ष के सैकड़ों की तादाद में लोगों ने लामबंद होकर दूसरे पक्ष के घरों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से धावा बोल दिया था.

Hundreds of women and men submitted memorandum to collector, dholpur news, धौलपुर न्यूज

By

Published : Oct 22, 2019, 9:24 PM IST

धौलपुर.सदर थाना के कासिमपुर गांव में मगंलवार को दो पक्षों की लड़ाई को बाद पीड़ित पक्ष ने मगंलवार के दिन कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित महिला और पुरुषों ने बताया कि मगंलवार की सुबह वह खेतों पर काम करने गए थे और उनके बच्चे और महिलाएं घरों पर काम कर रही थीं. इसी दौरान सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर लोगों ने उनके घरों पर धावा बोल दिया.

सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुषों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पीड़ितों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर पत्थरों से तोड़फोड़ की. पीड़ितों के आशियाने धराशाई कर दिए. घरों की दीवारों और छतों को हथौड़ों से तोड़ा गया. घरों के अंदर आग लगाई गई. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और बच्चों के साथ जमकर मारपीट की गई. बता दें कि आरोपियों के किए गए हमले में पांच से अधिक लोग घायल हो गए.

पढ़ेंः खूंखार डकैत जगन गुर्जर का खौफ खत्म, किया सरेंडर

सदर थाना क्षेत्र के कसिमपुर गांव में बीते सोमवार को दो पक्षों की महिलाओं में सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर मामूली विवाद हुआ था. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में आरोपी पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हुए थे. जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में 9 लोगों को हिरासत में भी लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details