राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी फरार - आरोपी फरार

राजस्थान के धौलपुर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जंग हो गई. इस लाठी भाटा जंग के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी. जिसमें एक महिला जख्मी हो गई. हमलावर दहशत फैलाते हुए गांव से फरार हो गए.

dhaulpur woman shot in land dispute Slug
जमीनी विवाद में महिला को मारी गोली

By

Published : Apr 6, 2023, 3:15 PM IST

धौलपुर. बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव जवारे का पुरा में गुरुवार को जमीनी विवाद को दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई. इस जंग में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से 40 साल की महिला घायल हुई है. जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हमलावर गांव से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पहले भी दोनों पक्षों में हो चुका है विवादः मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला के परिजन हरेंद्र सिंह ने बताया गांव के पड़ोसी जोगेंद्र सिंह गुर्जर से पुराना जमीन विवाद चला आ रहा है. खेत के विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने सामने हो चुके हैं. उसने आरोप लगाया कि जोगिंदर पक्ष के लोग गुरुवार को घर के सामने आकर गाली गलौच करने लगे. जब विरोध किया तो लाठियों से हमला शुरू कर दिया गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में जोगिंदर पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से पंजाब सिंह गुर्जर की 40 वर्षीय पत्नी घायल हो गईं. उधर हमलावर गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गए.

ये भी पढ़ेःलाठी-गिलोल-पत्थर लेकर आपस में भिड़े कालबेलिया...सांवलियाजी मंदिर के कार्मिकों से भी उलझे, 3 कर्मचारी घायल

आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्जः गोली लगने से घायल हुई महिला को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. घटना को लेकर बसई डांग थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया दो पक्षों में खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है. दोनों पक्षों में जमीन का पुराना विवाद चला आ रहा है. इस लड़ाई झगड़े में 40 साल की महिला गोली लगने से जख्मी हुई है. इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. घायल महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर बयान लिए जाएंगे. हमलावर गांव से फरार हो चुके हैं. पुलिस टीमें आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details