राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत - road accident

धौलपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला पुरुषों और बच्चों से भरे टेंपो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Two women died in a road accident

By

Published : Nov 18, 2019, 12:17 AM IST

धौलपुर.जिले के दिहौली थाना इलाके के राजाखेड़ा मार्ग पर पीपरी गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे महिला पुरुष एवं बच्चों से भरे हुए टेम्पो में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत

दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे से मोके पर चीख पुकार मच गई. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना दिहौली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ेंःधौलपुर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन, दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

जहां तीन घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतक महिलाओं के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखबा दिए हैं. जिनका सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले की सूचना पाकर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां घायलों के हालात जाने. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details