राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर रोडवेज प्रबंधन ने 22 रूट का शेड्यूल बनाकर राज्य सरकार को भेजा - धौलपुर जिला आगार

धौलपुर जिला आगार ने रोडवेज बसों के संचालन के लिए 22 रूटों का शेड्यूल राज्य सरकार को भेजा है. लॉकडाउन के कारण पिछले 68 दिनों से रोडवेज बस सेवा बंद है, जिससे जिला आगार को करीब 6 करोड़ 80 लाख रुपये का घाटा हुआ.

Operation of Roadways Buses, Dholpur Roadways News
धौलपुर रोडवेज प्रबंधन ने 22 रूटों का शेड्यूल बनाकर राज्य सरकार को भेजा

By

Published : Jun 1, 2020, 4:52 PM IST

धौलपुर.जिला आगार ने सोमवार को रोडवेज बसों के संचालन के लिए 22 रूटों का शेड्यूल बनाकर जयपुर मुख्यालय भेजा है. रोडवेज प्रबंधन ने दोपहर को भेजे गए शेड्यूल के अंतर्गत 22 रूटों पर बसों के संचालन की मांग की है. 22 मार्च 2020 से रोडवेज बस का संचालन बंद हुआ था. इस दौरान जिला आगार को 6 करोड़ 80 लाख रुपये का घाटा हुआ है.

धौलपुर रोडवेज प्रबंधन ने 22 रूटों का शेड्यूल बनाकर राज्य सरकार को भेजा

जिला रोडवेज आगार के प्रबंधक पुनीत कुमार ने बताया कि सोमवार को राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक रोडवेज बसों के संचालन की शुरुआत कराई जा रही है. जयपुर मुख्यालय को 22 रूटों का शेड्यूल बनाकर भेजा गया है. रोडवेज प्रबंधन की तरफ से 22 रूटों पर रोडवेज बसों का परिवहन कराया जाएगा.

पढ़ें-भरतपुर: कामां में निजी अस्पताल पर केस दर्ज, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट की काट दी नस

मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक बसों का संचालन कराया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बस पूरी तरह से बंद थी. रोडवेज बसों को सिर्फ प्रवासी मजदूर और छात्रों के लिए निशुल्क चलाया गया था. आगार के संचालक ने बताया कि 22 मार्च से रोडवेज बसों का संचालन बंद हुआ था. धौलपुर जिला आगार की 9 से 10 लाख रुपये प्रतिदिन की आय होती थी. लेकिन 68 दिन तक बसों का संचालन बंद होने से करोड़ों रुपये का घाटा रोडवेज को हुआ है.

पढ़ें-जयपुर जंक्शन पर शुरू हुआ यात्री ट्रेनों का संचालन, 227 यात्रियों ने की जयपुर से जोधपुर की यात्रा

सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक जिले के विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन कराया जाएगा. रोडवेज कर्मचारियों ने बसों के संचालन को लेकर कवायद शुरू कर दी है. बसों को वर्कशॉप के अंदर पहुंचाया जा रहा है. सभी बसों का फिटनेस टेस्ट कराया जा रहा है. सही हालत की बसों को ही रूट पर परिवहन करने की अनुमति दी जाएगी. संभवतयः 2 जून से विभिन्न रूटों पर बसों के संचालन की शुरुआत कराई जाएगी. जिसे लेकर रोडवेज प्रबंधन पूरी तैयारी में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details