राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने बाइक चोरी के खिलाफ कसा शिकंजा, 14 बाइकें बरामद - धौलपुर में बाइक चोरी

बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए धौलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. निहालगंज थाना पुलिस ने एक बदमाश को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कj पूछताछ की तो आरोपी के पास एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइक मिली. जिसके बाद पुलिस ने बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Dhaulpur bike theft news, bike theft in Dhaulpur
बाइक चोरी के खिलाफ धौलपुर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Oct 7, 2020, 9:27 PM IST

धौलपुर. शहर की निहालगंज थाना पुलिस ने देसी तमंचा के साथ गिरफ्तार किए गए बदमाश से प्रोडक्शन वारंट के दौरान भारी तादाद में चोरी की गई बाइकों को बरामद किया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइक बरामद की हैं. बदमाश लंबे समय से जिले में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पूछताछ जारी है, अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

बाइक चोरी के खिलाफ धौलपुर पुलिस की कार्रवाई

निहालगंज थाना प्रभारी बाबूलाल ने जानकारी दी कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में बाइक चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश को हाल ही में अवैध देसी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया था. न्यायालय के समक्ष पेश कर बदमाश को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ करके चोरी की गई करीब एक दर्जन बाइकों को बरामद किया है. बाइक चोर बॉबी पुत्र रामदत्त निवासी करका खेरली थाना इलाका दिहोली जिले में पिछले लंबे समय से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने 14 चोरी की बाइक बरामद की हैं.

पढ़ें-करौली : हिण्डौन सिटी में चोरों का कहर...कहीं लूट तो कहीं चोरी पर भड़के लोग

थाना प्रभारी ने बताया बदमाश बॉबी की गैंग में अन्य सदस्य भी हो सकते हैं. जिनकी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के दौरान बाइक चोर से अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल बाइक चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details