धौलपुर. जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की फोर्स के साथ चंबल के बीहड़ों में डकैतो को पकड़ने का सर्चिंग अभियान चलाया. पुलिस ने डकैत पप्पू गुर्जर, डकैत रामविलास गुर्जर और डकैत भारत गुर्जर गैंग को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया. बसई डांग थाना इलाका और कंचनपुर थाना इलाके के करीब आधा दर्जन गांव के जंगलों में पुलिस ने डकैतों को पकड़ने के लिए छानबीन की. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग सकी.
पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान जंगलों से डकैतों के राशन और खाने-पीने के सामान को बरामद किया है. पुलिस डीएसटी टीम के प्रभारी सुमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में डकैतों बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. पुलिस की डीएसटी टीम को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुरा, खिरकारी, अतिराज का पूरा, भोला पुरा और लटीला के जंगलों में लंबे समय से फरार चल रहे जेल में बंद डकैत जगन गुर्जर के छोटे भाई कुख्यात 50 हजार के इनामी डकैत पप्पू गुर्जर डकैत रामविलास गुर्जर और डकैत भारत गुर्जर की आमद रफद है.