राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पुलिस ने चंबल नदी से ले जाई जा रही 60 ट्रॉली बजरी को किया खुर्दबुर्द, माफिया फरार - चंबल बजरी के 60 ट्राली खुर्दबुर्द

धौलपुर पुलिस इन दिनों बजरी माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. ऐसे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित चंबल बजरी के 60 ट्रॉली से अधिक भंडारण को खुर्दबुर्द किया है.

धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Big action of dholpur police
धौलपुर पुलिस ने चंबल बजरी के 60 ट्राली को किया खुर्दबुर्द

By

Published : Jan 24, 2020, 9:24 PM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस और पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर बामनी नदी के पास खटाने पुरा गांव में कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के 60 ट्राली से अधिक भंडारण को खुर्दबुर्द किया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गए है. पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

धौलपुर पुलिस ने चंबल बजरी के 60 ट्राली को किया खुर्दबुर्द

गौरतलब है कि जिलेभर में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर बदमाशों और बजरी माफियाओं के खिलाफ विशेष धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि धौलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाड़ी सदर थाना इलाके की बामनी नदी के पास खटाने का पुरा गांव सुप्रीम कोर्ट प्रतिबंधित चंबल बजरी का माफियाओं द्वारा भण्डारण किया जा रहा है.

ऐसे में बिना देर किए मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से पुलिस की स्पेशल टीम को रवाना किया गया. बाड़ी पुलिस को साथ लेकर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देकर छापा मारा. पुलिस के काफिले को देख बजरी माफिया भागने में सफल रहे.

पढ़ेंः 22 साल की वर्षा का पंच, IAS की पत्नी को हराकर बनीं सरपंच

पुलिस ने मौके से 60 ट्राली से अधिक चंबल बजरी को मौके से जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर अवैध बजरी के भण्डारण को खुर्दबुर्द किया गया है. पुलिस ने कहा कि बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का बजरी माफियाओं के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details