धौलपुर.जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार के शातिर इनामी बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया है. बदमाश ने कंचनपुर थाना इलाके के गांव बुधुआ का नगला में हथियारों की नोक पर ग्रामीणों से मारपीट कर फायरिंग दहशत फैलाई थी. पुलिस ने बदमाश को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से हिरासत में लिया है.
धौलपुर पुलिस की बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 27 अक्टूबर 2019 को कंचनपुर थाना इलाके के गांव बुधुआ का नगला में 35 बर्षीय बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन ने अपने साथियों के साथ ग्रामीणों से मारपीट की थी. बदमाश ने गांव में फायरिंग कर दशहत भी फैलाई थी. बदमाश के आतंक को देख ग्रामीणों ने लामबंद होकर बदमाश लादेन को पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों द्वारा बदमाश की जमकर मारपीट की गई. ग्रामीणों ने बदमाश लादेन को कंचनपुर थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया था. पुलिस बदमाश को लेकर कंचनपुर थाने के लिए रवाना हो गई. लेकिन बदमाश लादेन के गांव लालोनी के एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस गाड़ी को रोककर पथराव किया था.
यह भी पढ़ें-धौलपुर पुलिस को बड़ी सफलता, लादेन को भगाने वाले 8 आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी बदमाश और जब्तशुदा हथियार को छुड़ाकर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बदमाश लादेन पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया. वही अन्य साथियों पर नामजद मामला दर्ज किया था. प्रकरण में कंचनपुर थाना पुलिस आठ बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश लादेन की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की मदद लेकर बाड़ी कंचनपुर और मनिया थाना प्रभारियों को टीम में शामिल कर बदमाश को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किए गए. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश लादेन को मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के अम्बाह बाईपास से दबोच लिया. बदमाश मुरैना में उपचार कराने आ रहा था.
यह भी पढ़ें-बाल मजदूरी के लिए राजस्थान से गुजरात जा रहे 29 आदिवासी बच्चों को मानव तस्करी यूनिट ने बचाया
एसपी ने बताया बदमाश लादेन पर कंचनपुर थाना पुलिस सहित अन्य थानों में कारण 22 मामले दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख रूप से हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी, रंगदारी, अपहरण जैसे संगीन मामलों में वांछित था. बदमाश को पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर बनाया जा रहा है. पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.