राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 15 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार - police arrested dacoit

धौलपुर पुलिस ने पार्वती के जंगलों से घेराबंदी कर कर 15 हजार के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है. डकैत के पास से 315 बोर की राइफल के साथ  जिंदा कारतूस भी बरामद हुई हैं.

police arrested dacoit ,डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2019, 1:17 AM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पार्वती के जंगलों से घेराबंदी कर 15 हजार के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैत के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर की राइफल के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. डकैत पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहा था. धौलपुर पुलिस की ओर से 5 हजार और उत्तर प्रदेश की आगरा जिला पुलिस की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.

15 हजार के इनामी डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में बदमाश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान सैंपऊ थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गढ़ी लज्जा के पास पार्वती के जंगलों में एक व्यक्ति हथियार के साथ संदिग्ध स्थिति में घूम रहा है.

पढ़ेंः हाड़ौती में नदियां उफान पर, कई गांव टापू में तब्दील

मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर पार्वती के जंगलों में बदमाश की घेराबंदी की गई. पुलिस को देखते ही डकैत ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर डकैत को भाग कर पकड़ लिया. वहीं डकैत पार्वती नदी के जंगलों में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. डकैत पिछले लंबे समय से हत्या लूट अपहरण और फिरौती जैसे दर्जनभर मामलों में वांछित चल रहा था.पुलिस ने डकैत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान बड़ी वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details