धौलपुर.जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पार्वती के जंगलों से घेराबंदी कर 15 हजार के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैत के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर की राइफल के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. डकैत पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहा था. धौलपुर पुलिस की ओर से 5 हजार और उत्तर प्रदेश की आगरा जिला पुलिस की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.
थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में बदमाश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान सैंपऊ थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गढ़ी लज्जा के पास पार्वती के जंगलों में एक व्यक्ति हथियार के साथ संदिग्ध स्थिति में घूम रहा है.