राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने 4 इनामी डकैतों को किया गिरफ्तार - धौलपुर में डकैत गिरफ्तार

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 डकैतों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक 45 हजार का इनामी डकैत रामविलास गुर्जर, उसका छोटा भाई 35 हजार का इनामी बदमाश रघुराज गुर्जर और दो अन्य डकैतों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से दो राइफल, दो देशी तमंचे और 90 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

police action on dacoits, dacoit arrested in Dholpur
धौलपुर पुलिस ने 4 इनामी डकैतों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2020, 3:30 PM IST

धौलपुर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 हजार के इनामी डकैत रामविलास गुर्जर और उसके छोटे भाई 35 हजार के इनामी डकैत रघुराज गुर्जर समेत दो अन्य डकैतों को गिरफ्तार किया है. चचोखर के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए डकैतों के कब्जे से पुलिस ने दो राइफल बंदूक के साथ दो देशी तमंचा और 90 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

धौलपुर पुलिस ने 4 इनामी डकैतों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पिछले 2 माह से बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए डांग क्षेत्र में विशेष सर्चिंग अभियान जारी है. डकैतों की धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस 2 दर्जन से अधिक कुख्यात इनामी डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जिनमें डकैत जगन गुर्जर, लाल सिंह गुर्जर, भरत गुर्जर पुलिस की कामयाबी का बड़ा हिस्सा रहा है.

पढ़ें-जैसलमेर: कोरोना के भय में CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, अनंतनाग में था तैनात

एसपी ने बताया पिछले लंबे समय से डकैत रामविलास गुर्जर फरार चल रहा था. जिसके सदस्यों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन रामविलास गुर्जर पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. बीती रात रामविलास गुर्जर के चचोखर के जंगलों में छुपे होेन की सूचना मुखबिर के जरिए मिली. जिस पर बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने रेकी कर सभी डकैतों को चिन्हित किया था.

डकैत गैंग को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की डीएसटी टीम, आरएसी के जवान और आधा दर्जन थाना प्रभारियों की टीम गठित की गई. भारी पुलिस बल के साथ डकैतों को जंगल में घेर लिया गया. पुलिस की आहट को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. करीब 1 घंटे तक बदमाशों और डकैतों में जमकर मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देख चारों डकैतों ने हथियारों सहित पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

पढ़ें-महाराणा प्रताप को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

डकैत रामविलास गुर्जर पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे 30 से अधिक अभियोग दर्ज हैं. डकैत रामविलास गुर्जर राजस्थान के टॉप-10 अपराधियों में शामिल रहा है. एसपी ने बताया डकैत रामविलास गुर्जर गैंग का पूरी तरह से सफाया कर दिया गया है. मौजूदा वक्त में डांग क्षेत्र में डकैत केशव और डकैत बैजू पुलिस की रडार पर हैं. जिन्हें पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इस मौके पर डीआइजी लक्ष्मण गौड़ ने धौलपुर पुलिस की कामयाबी की जमकर प्रशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details