राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 1 हजार का इनामी डकैत 'जगन' गिरफ्तार - Dhaulpur police arrested dacoit

धौलपुर में बस अड्डा थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक हजार के इनामी डकैत बाबूलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अरोपी से पूछताछ कर रही है.

Dholpur police arrested dacoit, धौलपुर की खबर, धौलपुर में डकैत

By

Published : Oct 24, 2019, 11:36 PM IST

धौलपुर.बस अड्डा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जगन डकैत के साथी और एक हजार के इनामी डकैत बाबूलाल को गिरफ्तार करने में सफल रही. बता दें कि डकैत लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहा था. इस पर धौलपुर और मध्य प्रदेश में लूट, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

एक हजार इनामी डकैत को किया गिरफ्तार

वहीं बसई गांव थाना प्रभारी कैलाश चंद गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: जोबनेर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

इस अभियान के तहत बलिदान थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैत बाबूलाल दीपावली के त्योहार के लिए नगर किराए के पास खरीदारी करने आया है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर डकैत को खरीदारी करते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया. डकैत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details