धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के कचहरी परिसर में एक अध्यापक की बाइक की डिग्गी से एक बच्चा एक लाख रुपए निकालकर फरार हो गया.
पीड़ित अर्जुन सिंह त्यागी ने बताया कि वह अपने दोस्त के एक लाख रुपए कचहरी परिसर में स्थित एसबीआई बैंक में जमा कराने आए थे. लेकिन काउंटर पर बैंक के कर्मचारी ने रुपए जमा करने से मना कर दिया. बैंक कर्मी के मना करने के बाद अध्यापक बैंक से बाहर निकल कर सामने रखी बाइक की डिग्गी में एक लाख रुपए रखकर जाने लगा. पीड़ित ने बताया कि सामने से एक बच्चा आ रहा था. जो बाइक के सामने खड़ा हो गया. बच्चे से जब सामने से हटने को कहा तो बाइक की डिग्गी में हाथ डालकर रुपयों से भरा बैग निकाल कर फरार हो गया.
पढ़ेंःधौलपुर: कंचनपुर क्षेत्र के विद्यालयों में धूमघाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव