धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजकीय बड़ा हैदर सा स्कूल में क्वॉरेंटाइन मरीजों के लिए खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिससे वहां पर काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दी गई. जिसके बाद अग्निशमन बुलाकर आग पर काबू किया गया.
क्वॉरेंटाइन मरीजों के लिए राजकीय बड़ा हैदर सा स्कूल के कम्युनिटी किचेन में खाना बनता है. जिसमें तीन महिलाएं काम करती हैं. खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिलाओं को बाहर निकाला. मामले की सूचना पाकर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.