राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : सांसद डॉ मनोज राजोरिया जिले के दौरे पर...सरकारी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, कोविड के हालातों का लिया जायजा - MP Manoj Rajoria visits in Dhaulpur

करौली धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने शनिवार को सरमथुरा बाड़ी एवं बसेड़ी के राजकीय अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. अस्पतालों में निरीक्षण करने के बाद सांसद ने चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं. कोविड के हालातों का जायजा लेकर सांसद ने रोगियों को और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं देने के निर्देश दिए.

Dhaulpur MP Dr. Manoj Rajoria on a tour of the district
सांसद डॉ मनोज राजोरिया जिले के दौरे पर

By

Published : May 29, 2021, 10:29 PM IST

धौलपुर. करौली धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने शनिवार को सबसे पहले सर मथुरा उपखंड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के अंदर सांसद ने आउटडोर, जनरल वार्ड, कोरोना सेंटर, दवा वितरण केंद्र टेस्टिंग लेब, प्रसूति वार्ड समेत सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

सांसद डॉ मनोज राजोरिया जिले के दौरे पर

इस दौरान सांसद ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को और बेहतर सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराने के निर्देश दिए. सरमथुरा निरीक्षण करने के बाद सांसद बाड़ी राजकीय अस्पताल पर निरीक्षण करने पहुंचे. जहां सांसद ने कोरोना के हालातों का बारीकी से जायजा लिया. सांसद राजोरिया ने कोरोना के मेडिसन की चिकित्सकों से जानकारी ली.

उसके अलावा कोरोना रोगियों को मेडिसन के साथ ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए. इसके बाद सांसद ने बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. संपूर्ण अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- बोर्ड परीक्षा की तैयारी : शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार परीक्षा कराने के लिए तैयार...10वीं-12वीं के बच्चों को तैयारी का समय देंगे

गौरतलब है कि क्षेत्रीय सांसद चार दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया मौजूदा वक्त महामारी के दौर से गुजर रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमण की दर और दायरे दोनों में भारी कमी आई है. उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि गांव गांव ढाणी ढाणी लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो, कोविड के हालातों का जायजा लेकर केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने बताया महामारी के दौर में केंद्र सरकार ने बहुत ही सराहनीय काम किया है.

सांसद ने बताया वे आमजन से वैक्सीन लगाने की भी अपील कर रहे हैं. सांसद आगामी दिनों सैपऊ, बसई नवाब, मनिया ,राजाखेड़ा एवं धौलपुर के अस्पतालों का भी निरीक्षण करेंगे.

बाड़ी सामान्य अस्पताल का किया दौरा

सांसद ने बाड़ी के अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अस्पतालों को बहुत पैसा और मशीनरी आती हैं. केंद्र और राजस्थान सरकार मिल कर किस तरह जनता की सेवा कर सकती हैं वही हमारा उद्देश्य हैं. बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सको की कमी हैं और डेडबॉडी के फ्रीजर को लेकर जिला कलक्टर और राजस्थान सरकार से वार्ता करेंगे. जिससे धौलपुर और बाड़ी की चिकित्सा व्यवस्था मजबूत हो जाए और जिससे आमजन को लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details