राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: करंट लगने से विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - Dhaulpur incident

जिले के सैपऊ थाना के मठ गुर्जा गांव में विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पीहर पक्ष को हुई तो उन्होंने दहेज के लिए विवाहिती की हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Married woman dies due to electric shock
करंट लगने से विवाहिता की मौत

By

Published : Sep 5, 2020, 3:48 PM IST

धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव मठ गुर्जा में 20 वर्षीय विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पर ससुराल पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज की खातिर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मेडिकल बोर्ड द्वारा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

करंट लगने से विवाहिता की मौत

जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना इलाके के गांव मठ गुर्जा में विवाहिता श्रीमती देवी पत्नी दीवान सिंह की करंट लगने से शुक्रवार रात मौत हो गई.विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मृतका के ससुराल वालों ने घटना से पीहर पक्ष को अवगत कराया. मामले की सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतका का शव झुलसी अवस्था में पड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.

यह भी पढ़ें:जालोर: आरोपियों को मारने धारियां लेकर निकला भीखसिंह का बेटा गिरफ्तार

उधर, पीहर पक्ष के लोग भी गांव पहुंच गए. उन्होंने ससुराली जनों पर मारपीट कर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता बंधु गोस्वामी निवासी पिपरानी थाना मासलपुर जिला करोली ने बताया कि उन्होंने 2 वर्ष पूर्व श्रीमती देवी की शादी दान दहेज देकर संपन्न की थी, लेकिन शादी के कुछ माह बाद ही ससुरालीजन विवाहिता के साथ मारपीट कर दहेज का दबाव लगाने लगे. जिसे लेकर समाज के पंच पटेलों को बिठाकर पंचायत भी हुई थी, लेकिन ससुराली जन नहीं माने. इस पर बीती रात मारपीट कर विवाहिता की हत्या कर दी.

मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने बताया मामला प्रथम दृष्टया करंट से मौत का सामने आया है. लेकिन पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details