बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में महाराज बाग मेला ग्राउंड के पास सरमथुरा रोड पर नगर पालिका द्वारा निर्माण कराए गए डॉ भीमराव अंबेडकर भवन का लोकार्पण कराने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बाड़ी उपखंड में हुआ अंबेडकर भवन का हुआ लोकापर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव एवं स्थानीय बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका मंडल के चेयरमैन इरफान अहमद ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका मंडल के कनिष्ठ अभियंता दीपक गोयल और समाजसेवी बाबूलाल कुलश्रेष्ठ ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित ताराचंद शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर नगर पालिका द्वारा करीब 50 लाख की लागत से बनाए गए डॉ भीमराव अंम्बेडकर भवन का बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया और भवन को जनता के लिए सौपा गया.
पढ़ेंःधौलपुरः विशेष न्यायालय के आदेश पर अपहरण के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि अंबेडकर एक विचारधारा है. जिसको लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे भवनों का नामांकन उनके नाम पर किया जाता हैं. अंबेडकर किसी जाति विशेष के नेता ना होकर समूचे राष्ट्र के नेता थे और जब संविधान का निर्माण किया गया तो उस समय दलित समाज के उत्थान के लिए संविधान में प्रावधान डालकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया गया और समाज में एकरूपता लाने के लिए संविधान की रचना की गई. जो आज देश को संचालित कर रहा हैं. वहीं उन्होंने बताया कि सरकार आने वाले समय में हर पंचायत समिति स्तर पर अंबेडकर भवन लाने का प्रयास कर रही है.
पढ़ेंःधौलपुर के भैंसेना ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अलग पंचायत की मांग
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष इरफान अहमद ने बताया कि सामुदायिक डॉ भीमराव अंबेडकर भवन के बनने से छोटे-मोटे आयोजन, बैठक सभा और सामाजिक कार्यक्रम इसमें किए जा सकेंगे. वहीं कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर पार्षद राधा रमन राघव,होतम जाटव, सैपऊ बीईओ अतराम, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद शकील, युवाध्यक्ष उमाशंकर यादव, कान्हा शर्मा, नन्हे सिंह गौर, पूर्व उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.