बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी उपखंड पर विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीशों एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के लिए आवासीय भवन निर्माण को लेकर एक भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा रहे.
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सेशन न्यायधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि यहां के सभी न्याय अधिकारियों के लिए आवासीय भवन बनाये जा रहे हैं और भविष्य में कार्यालय भी यहीं बनाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पंडित नरेंद्र आचार्य और उनके सहयोगियों द्वारा विधि-विधान मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा द्वारा भूमि पूजन और नामांकन पट्टिका का शिलान्यास किया गया. वहीं कार्यक्रम में बाड़ी उपखंड के गणमान्य नागरिकों के साथ जिले के न्यायाधीश और कर्मचारीगणों ने भूमि पूजन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.