धौलपुर.विधायक शोभारानी कुशवाहा ने सोमवार को जिला अस्पताल में नवीन वार्ड एवं इकाइयों का फीता काटकर उद्घाटन किया. राज सरकार की मंशा के अनुरूप जिला अस्पताल की सुविधाओं में व्यापक इजाफा किया है. रूटीन बीमारी के मरीजों के साथ घातक बीमारी के लिए व्यवस्थाएं व्यापक की गई है. नौनिहाल बच्चों के लिए भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर आईसीयू की स्थापना की गई है.
अब नवजात को रेफर करने की नौबत नहीं आएगीः प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया सोमवार को जिला अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक शोभारानी कुशवाहा ने बेहतर सुविधाओं से युक्त वार्डों का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया मरीजों की समस्या को देखते हुए सीक्रेट ब्लड यूनिट की स्थापना की है. नवीनतम लेबर रूम भी बनाया गया है. एमएनसीयू आधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉल का भी निर्माण कराया है. जिसके अंदर नौनिहाल बच्चों के भर्ती होने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया 1 महीने से लेकर 4 साल तक के बच्चों के लिए बेहतर आईसीयू वार्ड भी स्थापित किया गया है. नवजात बच्चों को अब जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर करने की नौबत नहीं आएगी. उन्होंने बताया सभी वार्ड को उच्चतम दर्जे का बनाया गया है. सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मरीज और तीमारदारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.