राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर कलेक्टर ने किया सीएचसी का निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार को ग्रामीण इलाके के सैपऊ और तसीमों सीएचसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था मिलने पर जिला कलेक्टर ने सीएचसी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए और मेडिकल स्टाफ को छुट्टी देने को लेकर भी पाबंद किया.

Dholpur Collector Rakesh Kumar, inspection of Tasimo CHC
धौलपुर कलेक्टर ने किया ग्रामीण इलाकों की सीएचसी का निरीक्षण

By

Published : Dec 26, 2020, 5:59 PM IST

धौलपुर. जिले के ग्रामीण इलाके में शनिवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं तसीमों राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने सीएचसी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. मेडिकल स्टाफ को विशेष परिस्थितियों में सीएचसी प्रभारी के अनुमोदन पर छुट्टी देने के लिए भी पाबंद किया है.

धौलपुर कलेक्टर ने किया ग्रामीण इलाकों की सीएचसी का निरीक्षण

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी. सरकार की मंशा के अनुरूप राजकीय अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, जिसे लेकर सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर कलेक्टर ने आउटडोर, जनरल वार्ड, स्टोर रूम, टेस्टिंग लैब, दवा वितरण केंद्र, प्रसूति वार्ड समेत सीएससी प्रभारी कक्ष का औचक निरीक्षण किया.

पढ़ें-किसान आंदोलन पर शेखावत ने कसा तंज, कहा- फाइव स्टार सुविधाओं वाला झूठा आंदोलन है

सीएससी प्रभारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल समय पर खुलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएचसी प्रभारी के अनुमोदन के बाद ही चिकित्सा कर्मी को छुट्टी दी जाएगी, जिससे अस्पताल में अव्यवस्थाएं नहीं फैलेंगी. अस्पताल में सीबीसी मशीन पिछले लंबे समय से खराब पड़ी हुई थी, जिसे सुधारने के दिशा निर्देश दिए हैं. जिससे आम जनता को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details