धौलपुर. जिले के ग्रामीण इलाके में शनिवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं तसीमों राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने सीएचसी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. मेडिकल स्टाफ को विशेष परिस्थितियों में सीएचसी प्रभारी के अनुमोदन पर छुट्टी देने के लिए भी पाबंद किया है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी. सरकार की मंशा के अनुरूप राजकीय अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, जिसे लेकर सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर कलेक्टर ने आउटडोर, जनरल वार्ड, स्टोर रूम, टेस्टिंग लैब, दवा वितरण केंद्र, प्रसूति वार्ड समेत सीएससी प्रभारी कक्ष का औचक निरीक्षण किया.