धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट प्रारंभ होने से कोरोना की दूसरी लहर के साथ-साथ तीसरी लहर का मुकाबला करने में मदद मिल सकेगी. साथ ही, कोविड रोगियों को स्थानीय स्तर पर समुचित उपचार मिलने से जिला अस्पताल पर दबाव कम हो सकेगा.
उन्होंने बताया कि जिले के जिन ब्लॉक में संक्रमण की दर अधिक है. वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था को और मजबूत बनाया गया है. डोर-टू-डोर सर्वे और दवा किट के वितरण के काम को तेज किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में सिलेण्डर के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था है. उन्हें पाइप लाइन के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा स्वयं के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित होने से हाइफ़्लो ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है.
उन्होंने बताया कि कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आना चिंताजनक है. इसके लिए अस्पतालों में विशेष उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसकी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि गुजरात की ओर से आने वाले चक्रवाती तूफान के दृष्टिगत जिले में सभी उपखण्ड अधिकारियों को विशेष व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया गया है.