राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग हुआ सतर्क, ब्लाॅक स्तर पर बनाए कंट्रोल रूम

राजस्थान सहित 4 राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर चेतावनी जारी होने के बाद वन विभाग भी इसको लेकर सचेत हो गया है. धौलपुर जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू को रोकने के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

bird flu in Dholpur, bird flu in Rajasthan
बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग हुआ सतर्क

By

Published : Jan 7, 2021, 8:32 PM IST

धौलपुर. बर्ड फ्लू को लेकर राजस्थान सहित 4 राज्याें मध्य प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में चेतावनी जारी हाेने के बाद अब प्रदेश भर में इसकाे लेकर वन अधिकारी और पशु पालन विभाग भी सचेत हाे गया है. जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू को रोकने के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है. धाैलपुर में भी वन विभाग अलर्ट हो गया है. पूरी नजर बनाए हुए है.

बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग हुआ सतर्क

धाैलपुर में बडी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं और आए हुए भी हैं. मुख्यतयः बर्ड फ्लू का मुख्य कारण प्रवासी पक्षियाें से फैलना है. इसी के चलते वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारी टीम बनाकर लगातार चंबल, तालाबशाही, निभी का ताल सहित वाॅटर बाॅडी पर पहुंच रहे हैं, लेकिन सुखद ये है कि अब तक ऐसी काेई घटनाक्रम नहीं दिखा है, जिससे परेशानी वाली बात हाे.

पढ़ें-Bird Flu Update: 322 कौओं सहित 375 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 1833

किसी किस्म का मृत पक्षी नहीं पाया गया और न ही पाेल्ट्रीफार्म पर काेई समस्या देखने को मिली है. टीम लगातार वाटर बाॅडी, जिसमें निभी का ताल, चंबल, तालाबशाही सहित अन्य जलाशयाें पर निरीक्षण कर रही है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इससे निपटने के लिए संबंधित आलाधिकारियाें से निर्देश मिले हैं. वन विभाग की टीम ने बर्ड फ्लू को जिला व ब्लाॅक स्तर पर 7 नियंत्रण कक्ष बनाए और 9 रेपिड रेस्पॉस टीम बनाई हैं, जो जिले भर में स्थित जलाशयाें पर निरीक्षण कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details