धौलपुर. जिले के सरमथुरा उपखंड के आंगई स्थित पार्वती बांध में 203 कैनाल बड़ी नहर के पास गुरुवार सुबह पानी में एक अधेड़ का शव तैरता मिला. सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने शव देखा तो सूचना विभागीय अधिकारियों और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी सरमथुरा, नादनपुर थानाप्रभारी सहित सरमथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस शव को बाहर निकलवाकर ग्रामीणों से शिनाख्त कराई.
शव मिलने के बाद जुटे ग्रामीण मृतक की पहचान सरमथुरा उपखंड के गांव खेमरी निवासी नेनुका मीणा के रूप में हुई. शव पर चोट के निशान और पैर बंधे देख प्रथम दृष्टा मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. अधेड़ की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने सरमथुरा उपखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं मृत अधेड़ के भतीजे की तहरीर पर नादनपुर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:भरतपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, राहगीर को लगी गोली
पुलिस थाना नादनपुर के हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित घनश्याम निवासी गांव भवनपुरा, थाना सरमथुरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नेनुका मीणा निवासी खैमरी 22 सितंबर 2020 को सुबह 8 बजे घर से सरमथुरा जाने के लिए कहकर निकला था. जिसको परिवार वाले उसी दिन से तलाश कर रहे थे. 24 सितंबर 2020 को समय करीब 10 बजे सुबह उन्हें सूचना मिली कि आंगई बांध में एक व्यक्ति की लाश मिली है, जिसकी उम्र 50-55 साल बताई गई है.
इस सूचना पर परिवार वाले पार्वती बांध आंगई पहुंचे और लाश का शिनाख्त की. बताया कि नेनुक के दोनों पैर बांधे हुए थे और सिर में चोट थी. अधेड़ की हत्या कर लाश फेंकने का मामला लग रहा है. हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302,
201 में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.