धौलपुर. स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बचे हुए शौचालय निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने और मनरेगा श्रमिकों को 100 दिन रोजगार देने के निर्देश दिए.
इस बैठक शौचालय निर्माण के पंचायत समिति स्तर पर टेंडर प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए कहा कि अगली बैठक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को बुलाना सुनिश्चित करें. ग्राम पंचायत स्तर पर कोई भी उपयोगिता प्रमाण पत्र बकाया नहीं रहना चाहिए, इसका वर्गीकरण किया जाना सुनिश्चित करें.
साथ ही कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के कार्य शेष हैं, उन पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. समीक्षा के दौरान बाड़ी में 826, बसेड़ी में 386, सैंपऊ में 271 एनओएलबी शौचालय निर्माण के बकाया भुगतान होने पर विकास अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं सरमथुरा एवं बसेड़ी में 26 और बाड़ी में 10 निमार्णाधीन सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.
पढ़ें-पत्नी और सास की निर्मम हत्या कर आरोपी पहुंचा थाने, पुलिस को खुद दी वारदात की जानकारी
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2019-20 में किए गए कार्यों की जांच करने के लिए कमेटी गठित कर प्राथमिक तौर पर कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार पंचायत समिति बाड़ी, बसेड़ी एवं धौलपुर में 1150 निर्माण कार्य का भुगतान उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं आने के कारण भुगतान होने से वंचित रह गए हैं. इसलिए उपयोगिता प्रमाण पत्र मंगवाकर शीघ्र भुगतान की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें.