धौलपुर.प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन की घोषणा के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी बाजारों की दुकानें बंद हैं. इस बीच शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में निकले.
जहां उन्होंने मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानों का जायजा किया. जहां पर भीड़ जमा होने पर कलेक्टर ने जमकर फटकार भी लगाई. इस दौरान उन्होंने एक परचून की दुकान पर ज्यादा भीड़ होने पर दुकान को सीज करवा दिया. वहीं कलेक्टर ने लोगों से अपील की गई कि जिले में धारा 144 और लॉकडाउन का पालन करें. इमरजेंसी और आवश्यक काम से ही घरों से बाहर निकले.