धौलपुर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सरकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने और आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए कोरोना हेल्थ एडवाइजरी की पालना संबंधी निर्देश कलेक्टर ने दिए.
साथ ही भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक कार्यालय में व्यक्ति नियुक्त कर समस्या समाधान करने के निर्देश दिए. आमजन को राहत पहुंचाने और कार्यालयों में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला कलेक्टर ने वर्चुअल गवर्नेंस के तौर तरीकों में इजाफा करने के लिए ऑनलाइन माध्यमों फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए.