धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने ड्रग हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने मांग के अनुसार और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर दवाई सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता ड्रग प्रभारी को व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने डॉ. हरिओम गर्ग से समन्वय कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए ड्रग इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि डिमांड के अनुसार सप्लाई पूरी करने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि डिमांड के अनुसार बेसिक ड्रग्स उपलब्धता शून्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने सीएचसीवार आवंटन ग्लब्स, एन-95 मास्क की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और आवश्यक सुधार करने की हिदायत दी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति एप्रूवल करवाएं किसी भी प्रकार की कोई भी प्रोडक्ट आवंटन नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि ड्रग हाउस का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा.