बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना परिसर पर सीएलजी बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी ब्रजेश मंगल की अध्यक्षता में किया गया. बैठक का प्रमुख मुद्दा अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला रहा. वहीं उपखंड अधिकारी ने कहा कि राम मंदिर का फैसला नजदीक है, ऐसे में फैसला चाहे जो भी हो, इसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए.
बैठक के दौरान बाड़ी पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह डागुर और तहसीलदार पुरूषोत्तम लाल शर्मा, थानाधिकारी अजय सिंह मीणा और सभी सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे. वही उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल ने बताया कि जितने भी सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप ग्रुप हैं, उनमें किसी भी तरह की भड़काऊ, सामाजिक सौहार्द, शांति व्यवस्था बिगाड़ने जैसी पोस्ट न करे और सभी वाट्सएप ग्रुपों को कुछ दिनों तक ओनली एडमिन रखने की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की.
वहीं पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह डागुर ने कहां कि किसी भी तरह की सामाजिक सौहार्द, वातावरण बिगाड़ने या कोई भी भड़काऊ पोस्ट न करे. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.