धौलपुर.जिले के निहालगंज थाना इलाके में में बीती रात शादी समारोह में मैरिज गार्डन संचालक और शादी करा रहे लोगों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.वहीं शादी करा रहे पक्ष ने मैरिज गार्डन संचालक पर 6 लाख रुपए से भरा बैग चोरी कराने का आरोप लगाया है.
धौलपुरः दो पक्षों में जमकर मारपीट, लगाए एक दूसरे पर चोरी के आरोप - Dholpur dispute case
धौलपुर के निजी मैरिज गार्डन में बीती रात शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर मैरिज गार्डन संचालक से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद दोनों ने एक- दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
Dholpur police case registered,धौलपुर पुलिस मामला दर्ज
पढ़ें : मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, विपक्षी दलों ने की रणनीति पर चर्चा
वहीं गार्डन संचालक ने शादी कराने आए पक्ष पर मारपीट कर घर में घुसकर महिलाओं से लूटपाट का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष तहरीर पेश की है. पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है.