बाड़ी(धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के अग्रसेन मार्केट बाजार में 60 वर्षीय वृद्ध का संतुलन बिगड़ने पर कढ़ाई में रखे खोलते हुए तेल में गिर गया. जिससे वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने झुलसी हुई अवस्था में वृद्ध को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.
शहर के अग्रसेन मार्केट निवासी 60 वर्षीय वृद्ध सुभाष गर्ग पुत्र श्यामलाल गर्ग पैरालाइसिस का मरीज है. परिजनों ने बताया की रक्षाबंधन के त्यौहार पर जब घर में पकवान बन रहे थे. तभी वृद्ध टहलते हुए गर्म कढ़ाई के पास पहुंच गया. जहां वृद्ध का संतुलन बिगड़ गया और कढ़ाई के खोलते हुए तेल में गिर पड़ा. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया.आनन फानन परिजनों ने झुलसी हुई अवस्था में वृद्ध को बाड़ी राजकीय सामान चिकित्सालय में भर्ती करवाया.जहां वृद्ध की हालत नाजुक बनी हुई है.