धौलपुर. जिला प्रशासन का आज मानवीय संवेदना का चेहरा देखने को मिला है. गुजरात के अहमदाबाद शहर में लॉकडाउन के कारण अकेली फंसी 8 माह की गर्भवती महिला को सकुशल घर पहुंचाया गया है. आगरा रेलवे स्टेशन से महिला को शनिवार को मेडिकल की टीम लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. यहां कलेक्टर ने महिला और उसके बच्चे के कुशल क्षेम भी जानी. अभावग्रस्त परिवार होने पर जिला प्रशासन की तरफ से राशन सामग्री भी प्रदान की गई है.
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सरमथुरा उपखंड इलाके की ग्राम पंचायत खरौली के बड़ा गांव निवासी पिंटू कुशवाहा गुजरात के अहमदाबाद शहर में मजदूरी करता था. पिंटू अपनी पत्नी और मां को साथ में रखता था. लॉकडाउन लगने से पहले पिंटू मां को छोड़ने धौलपुर जिले में अपने गांव आया हुआ था. लॉकडाउन के बाद पिंटू अपने गांव में फंस गया और उसके बच्चे अहमदाबाद में शहर में फस गए.
जिला कलेक्टर ने बताया कि युवक की पत्नी प्रीति कुशवाहा 8 माह की गर्भवती थी. महिला की ओर से लगातार अहमदाबाद से घर पहुंचाने की गुहार लगाई जा रही थी. महिला की वेदना को गुजरात के समाचार पत्र और न्यूज चैनलों ने प्रकाशित किया था. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से महिला के परिजनों की तलाश की गई.