धौलपुर. जिला कलेक्टर ने कहा कि जो व्यक्ति इस प्रकार के उत्पादन करने या बनाने में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने क्षेत्रों को चिन्हित कर निगरानी और चौकसी रखने और व्यवस्थाओं में सुधार कर घेराबंदी और नाकाबंदी कर हथकड़ शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई कर सख्ती से पालना के निर्देश दिए है.
संवाद कार्यक्रम के दौरान बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाए जाने के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि अवैध हथकड़ शराब के संबंध में सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को जिला कलेक्टर ने एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सूचना के सही प्रमाणित पाए जाने पर दी जाएगी. शराब जो स्प्रिट से बनती है उससे 19 पव्वे बनते है जो बहुत ही हानिकारक साबित होती है. इस प्रकार की सामग्री और बनने वाले स्थानों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाया जाए.
डीजीपी ने आगाह किया है कि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया गया तो उनके विरुद्ध भी 120बी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा यदि चेतावनी के बाद भी कोई इस तरह का मौत होने का प्रकरण दोहरान होता है. राज्य सरकार की तरफ से निरोधात्मक अभियान के अंतर्गत कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करना शुनिश्चित करें. पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग निरोधात्मक अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना शुनिश्चित करें.