धौलपुर. राजस्थान में आसमान से बरसते अंगारे और शोलों ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. समूचे प्रदेश में आसमान से लगातार शोले बरस रहे हैं. भीषण गर्मी ने आमजन को खासा प्रभावित कर दिया है. जिलेभर में गुरुवार पारा 49 डिग्री के पार रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान भीस 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
धौलपुर जिले की बात की जाए तो यहां भी तापमान जून माह के शुरुआत में अपने पिछले कई सालो के रिकार्ड को तोड़ता नज़र आ रहा है. गर्मी ने नौतपा के दिनों में अब तक के सारे रिकार्डो को ध्वस्त कर दिया. गुरुवार को 49 डिग्री सेल्सियस रहे तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया. सुबह 9 बजे से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर कर दिया. रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड सहित शहर के मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. शहर और कस्बों की सड़के वीरान बनी रहीं. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी आसमान से बरसते शोलों के सामने बेबस नजर आये. लोग अधिकांश घरों में ही कूलर, पंखों और एसी के सहारे दिन व्यतीत करते नजर आये. सिचाई विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम पारा 31 डिग्री रहा.