धौलपुर. जिले में डीजीपी सखी अब घर-घर और गांव-गांव जाकर ट्रांजेक्शन करेगी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गुरुवार को ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कार्यालय पर पहुंचकर इस योजना का शुभारंभ किया है. इस दौरान आजीविका विकास परिषद की महिलाओं को ट्रांजेक्शन करने के लिए डिजिटल मशीन भी प्रदान की गई है. इसके लिए महिलाओं को 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद महिलाएं गांव-गांव जाकर बैंकिंग सेवा का ट्रांजेक्शन करेगी. जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत को डीजीपी सखी से जोड़ा जाएगा.
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया बैंक लेनदेन को सुगम और डिजिटल बनाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप डीजीपी सखी योजना की शुरुआत की गई है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए जिम्मा दिया गया है. ग्रामीण महिलाओं को इससे बड़ा रोजगार मिलेगा. साथ ही महिलाएं डिजिटल बैंकिंग पद्धति से लाभान्वित होंगी. इसके लिए महिलाओं को 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. डेमो के तौर पर स्वयं सहायता समूह की 15 महिलाओं को ट्रांजेक्शन करने के लिए किट दी गई है.