धौलपुर. शहर का कचरा डालने पर चंबल घड़ियाल एवं नगर परिषद विभाग में ठन गई है. दोनों विभाग की मनमानी का खामियाजा शहर वासियों को भुगतान पड़ रहा है. डीएफओ द्वारा डंपिंग यार्ड में गंदगी एवं कचरा डालने पर रोक लगाने से लोगों का जीवन नारकीय बन गया है. शहर के प्रमुख बाजारों समेत गली, मोहल्ले एवं चौराहों पर गंदगी के बेशुमार ढेर के ढेर लगे हुए हैं. लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है. गंदगी एवं दुर्गंध से बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है. समस्या गंभीर होने के बावजूद भी जिम्मेदार सुध लेने को तैयार नहीं है.
नगर परिषद के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चंबल नदी के नजदीक सागर पांडे के पास नगर परिषद का कचरा एवं गंदगी डालने का डंपिंग यार्ड बना हुआ है. डंपिंग अयार्ड की जगह पूर्व से ही चिन्हित है. पूरे शहर का कचरा नगर परिषद द्वारा यार्ड में ही डंप किया जाता था. उन्होंने बताया करीब 6 दिन पूर्व चंबल अभ्यारण के डीएफओ ने गंदगी एवं कचरा डालने से रोक लगा दी है. नगर परिषद एवं शहरवासियों के लिए समस्या नासूर बन गई है. उन्होंने बताया समस्या समाधान के लिए नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति खुशबू सिंह ने वार्ता भी की है. लेकिन समस्या का हल नहीं निकल सका है. उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है.