राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : श्री कृष्ण की रासलीला और भक्ति में लीन नजर आये भक्त - धौलपुर समाचार

धौलपुर जिले में योगेशवर श्रीकृष्ण भगवान की आकर्षक पालकी और शोभायात्रा निकाली गई. भजन संध्या और रासलीला का आयोजन किया गया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोविन्द की भक्ति में लीन नजर आये.

dholpur news, कृष्ण जन्माष्टमी की खबर

By

Published : Aug 25, 2019, 4:36 PM IST

धौलपुर. श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व को लेकर पूरा जिला भक्ति के रंग में सराबोर दिखा. शनिवार रात को योगेशवर श्रीकृष्ण भगवान की आकर्षक पालकी और शोभायात्रा निकाली गई, जो दर्जन भर झांकियो के साथ शहर का भ्रमण कर देर रात को राधा बिहारी मंदिर पर समाप्त हुई.

धौलपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर झूमे लोग

पढ़ेंः धौलपुर में कृष्ण जन्मोत्सव पर शिक्षक संघ के ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

शहर के मंदिरों को विभिन्न तरह की आकर्षक लाइटिंग से दुल्हन की तरह से सजाया गया है. घरो में हिंडोले व मंदिरों में विशेष सजावट,कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठान किये गए. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु तीर्थराज मचकुण्ड स्थित लाडली जगमोहन और रानी गुरु मंदिर, राधा विहारी, पेचवाले हनुमान जी सहित जिले भर के मंदिरों में पहुंचे हैं. तीर्थराज मचकुण्ड पर भजन संध्या और रासलीला का आयोजन किया गया जहां हजारो की संख्या में श्रद्धालु गोविन्द की भक्ति में लीन नजर आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details