धौलपुर.महाशिवरात्रि के पर्व पर जिले के सभी शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सबसे अधिक भीड़ सैपऊ के ऐतिहासिक महादेव के मंदिर पर देखी गई. सुबह से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का भारी काफिला देखा गया. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं में भारी आस्था एवं उमंग देखी गई. हालांकि इस बार हर वर्ष लगने वाले लक्खी मेले पर प्रशासन ने कोरोना के कारण प्रतिबंध लगाया है, लेकिन उसके बावजूद भी श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन की पालना में नहीं दिखे. सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के साथ बिना मास्क पहने ही मंदिरों पर पहुंचे.
महाशिवरात्रि के पर्व पर जिले के सभी भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार करते हुए श्रद्धालुओं का मंदिरों में भारी हुजूम देखा गया. सुबह से ही मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. भगवान भोलेनाथ का श्रद्धालुओं ने सहस्त्रधारा रुद्री पाठ एवं गंगा जल चढ़ाकर स्नान कराया. श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार एवं सौरों से पैदल कावड़ लाकर भगवान भोलेनाथ को आस्था पूर्वक अर्पित की गई. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी आस्था उमंग देखी गई. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा उपवास, व्रत भी रखे गए हैं.