धौलपुर. जिले में देव छठ के मौके पर लगने वाले मचकुंड के लक्खी मेले को इस बार कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन ने रोक दिया है. जिला प्रशासन की रोक के बावजूद कुछ श्रद्धालु मचकुंड सरोवर पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से इन श्रद्धालुओं को रोकने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है.
धौलपुर में तीर्थराज मचकुंड पर पहुंच रहे श्रद्धालु पढ़ें:नागौर: संत लिखमीदास महाराज धाम में लोकदेवता बाबा रामदेव की मनाई गई जयंती
गौरतलब है कि 2 दिन तक चलने वाले लक्खी मेले में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते रहे हैं. देव छठ के मौके पर मचकुंड सरोवर में नवविवाहित जोड़े को स्नान कराकर कलंगी का विसर्जन भी किया जाता है. इसमें दूरदराज के नवविवाहित जोड़े पहुंचते रहे हैं. पौराणिक मान्यतानुसार भगवान मचकुंड सभी देवताओं के भांजे हैं और माना जाता है कि सरोवर में डुबकी लगाने से पापों का विनाश होता है. साथ ही पुण्य-फल प्राप्त होते हैं.
पढ़ें:गणेश चतुर्थी पर इस बार नहीं सजेंगे पंडाल, विसर्जन पर भी रहेगी रोक
वहीं, इस बार कोरोना महामारी के चलते मेले को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर पहुंच रहे हैं और सरोवर में स्नान भी किया जा रहा है. लक्खी मेले पर रोके के बावजूद तीर्थराज मचकुंड के आस-पास कोई व्यवस्था नहीं की गई है, इससे श्रद्धालु यहां लगातार पहुंच रहे हैं.