राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बदमाश 'गब्बर' गिरफ्तार...चोरी, लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहा था - crime in dholpur

धौलपुर में कंचनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से चोरी नकबजनी, लूट और डकैती के संगीन मामलों में फरार चल रहा था.

Theft and counterfeiting  धौलपुर न्यूज  धौलपुर पुलिस  बदमाश गब्बर  गब्बर गिरफ्तार  चोरी और नकबजनी  crime in dholpur  crime in rajasthan
बदमाश गब्बर गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2021, 5:23 PM IST

धौलपुर.कंचनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से चोरी नकबजनी, लूट और डकैती के संगीन मामलों में फरार चल रहा था. आरोपी को पुलिस ने थाना इलाके के गांव रहल से गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

बदमाश गब्बर गिरफ्तार

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर धौलपुर में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया, थाना इलाके से गब्बर पुत्र रामधन गुर्जर निवासी रहल थाना इलाका कंचनपुर संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी और रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है.

यह भी पढ़ें:ट्रक मालिक से लूट मामले में 2 प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

उन्होंने बताया, बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस पिछले लंबे समय से प्रयास कर रही थी. स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बदमाश गब्बर अपने गांव आया हुआ है. मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया थाना हाजा पर टीम गठित कर मौके पर भेजी गई.

यह भी पढ़ें:झालावाड़ः जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार, नगदी, बाइक और कार जब्त

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाश गब्बर को दबोच लिया. उन्होंने बताया, बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण और संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details