धौलपुर.कंचनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से चोरी नकबजनी, लूट और डकैती के संगीन मामलों में फरार चल रहा था. आरोपी को पुलिस ने थाना इलाके के गांव रहल से गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर धौलपुर में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया, थाना इलाके से गब्बर पुत्र रामधन गुर्जर निवासी रहल थाना इलाका कंचनपुर संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी और रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है.
यह भी पढ़ें:ट्रक मालिक से लूट मामले में 2 प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार