राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: राजस्थान के उप मुख्य सचेतक ने राजकीय पीजी कॉलेज के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

राजस्थान विधानसभा के उपमुख्य सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी गुरुवार को धौलपुर के दौरे पर थे. इस दौरान सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चौधरी ने राजकीय पीजी कॉलेज के नवनिर्वाचित सभी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई.

धौलपुर की खबर, dholpur news
उप मुख्य सचेतक ने राजकीय पीजी कॉलेज के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

By

Published : Jan 9, 2020, 8:33 PM IST

धौलपुर.राजस्थान विधानसभा के उपमुख्य सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे, जहां चौधरी का सर्किट हाउस पर कांग्रेस के विधायकों सहित पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसके बाद चौधरी तय कार्यक्रम के अनुसार राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. इस दौरान चौधरी का पीजी कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रशासन और छात्र संघ अध्यक्ष की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्य सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

उप मुख्य सचेतक ने राजकीय पीजी कॉलेज के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

इस समारोह में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कॉलेज में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को लेकर अपने अपने उद्बोधन पेश किए और छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने कॉलेज का ही नहीं, बल्कि जिले का नाम रोशन करने को लेकर प्रेरित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक चौधरी ने कहा कि आमजन के जीवन में शिक्षा का खासा महत्व है. सभी को शिक्षा अर्जित करनी चाहिए, जिसके लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार भी लगातार नए-नए प्रयास कर छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की कवायद कर रही है.

पढ़ें- धौलपुरः निर्भिक होकर करें मतदान, घर-घर जाकर जागरूक कर रही पुलिस विश्वास टीम

वहीं, वर्तमान कांग्रेस सरकार खासकर महिलाओं को शिक्षित करने का काम कर रही है. साथ ही छात्रों को भी चाहिए कि वह शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं और एक नया आयाम पेश करें. चौधरी ने कहा कि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव तो बीजेपी ने अपने कार्यकाल में बंद कर दिए थे. लेकिन कांग्रेस सरकार ने वापस छात्रसंघ के चुनाव चालू करवाए और ये चुनाव चालू रहने चहिये. छात्र नेता चुन कर आते हैं, उनकी पहचान होती हैं, तभी उन्हें आगे जाकर राजस्थान की विधानसभा में हो, प्रधान हो, जिला प्रमुख हो, सभापति के रूप में जाने का मौका मिलता है. इसके साथ ही चौधरी और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने छात्र संघ अध्यक्ष ब्रजकिशोर कुशवाह सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details