धौलपुर.राजस्थान विधानसभा के उपमुख्य सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे, जहां चौधरी का सर्किट हाउस पर कांग्रेस के विधायकों सहित पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसके बाद चौधरी तय कार्यक्रम के अनुसार राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. इस दौरान चौधरी का पीजी कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रशासन और छात्र संघ अध्यक्ष की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्य सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस समारोह में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कॉलेज में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को लेकर अपने अपने उद्बोधन पेश किए और छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने कॉलेज का ही नहीं, बल्कि जिले का नाम रोशन करने को लेकर प्रेरित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक चौधरी ने कहा कि आमजन के जीवन में शिक्षा का खासा महत्व है. सभी को शिक्षा अर्जित करनी चाहिए, जिसके लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार भी लगातार नए-नए प्रयास कर छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की कवायद कर रही है.