बसेड़ी (धौलपुर).प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति में ई-मित्र प्लस ऑपरेटर को वरीयता देने की मांग को लेकर धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड पर समस्त राजीव गांधी सेवा केंद्र के ई-मित्र प्लस ऑपरेटर ब्लॉक बसेड़ी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम बसेड़ी उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है.
जिसमें दिए गए ज्ञापन में ब्लॉक बसेड़ी के ई-मित्र प्लस ऑपरेटर अरविंद राजावत और धर्मेंद्र ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से बजट 2021-22 में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर को संविदा पर लगाने की घोषणा की है. जबकि 2014 से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ई-मित्र को स्थाई कमरा और सरकारी सुविधाएं जैसे आधार, भामाशाह, बैंकिंग, मूल जाति आदि की शुल्क और नि:शुल्क सेवाएं सुचारू रूप से संचालित है.
वहीं, 2017 से सरकार ने ग्राम पंचायत को लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोड़ने के लिए ई-मित्र प्लस मशीन को राजीव गांधी सेवा केंद्र पर स्थापित किया था. जिसके लिए स्थाई ई-मित्र प्लस ऑपरेटर की नियुक्ति की गई जो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत को सरकार से जोड़ने का काम करते हैं. जिसका मानदेय भी सरकार की ओर से 500 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है.
पढ़ें:एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका
इसलिए उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम बसेड़ी उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मुख्यमंत्री की तरफ से बजट 2021-22 में निकाली गई प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति में ई-मित्र प्लस ऑपरेटर को वरीयता दी जाए. इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में उमेश शर्मा झील आदि शामिल थे.