राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: दलित युवक की हत्या के मामले में फूटा जाटव समाज का गुस्सा, हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

धौलपुर में दिहोली थाना क्षेत्र के गांव बाहरी का पुरा में एक युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने पर भारतीय जाटव महासभा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. साथ ही मांग किया है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर राजीनामा करने के लिए धमकी का भी आरोप लगाया है.

राजस्थान टूडे न्यूज  हत्या की खबर  दलित युवक की हत्या  क्राइम न्यूज  दिहोली थाना एरिया  dholpur news  rajasthan news  rajasthan today news  murder news  Diholi Police Station Area  Crime news
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Oct 31, 2020, 6:38 PM IST

धौलपुर.दिहोली थाना क्षेत्र के गांव बाहरी का पुरा में 30 सितंबर 2020 की रात को खेत पर एक युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने पर भारतीय जाटव महासभा के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से जाटव महासभा के पदाधिकारियों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर राजीनामा करने के लिए धमकी का भी आरोप लगाया है.

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शिकायत पत्र देने पहुंचे जाटव महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 30 सितंबर की रात को दिहोली थाना क्षेत्र के गांव बाहरी पुरा निवासी 40 वर्षीय रामलाल जाटव पुत्र ठमकू राम की गांव के ही दबंग लोगों ने रात में खेत पर निर्मम हत्या की थी. पीड़ित परिवार ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस से सांठगांठ कर हत्यारे खुले में घूम रहे हैं. आरोपियों द्वारा पीड़ित दलित परिवार को राजीनामा करने के लिए धमकियां दी जा रही है. पीड़ित परिवार पूर्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष न्याय की भी गुहार लगा चुका है. लेकिन पुलिस आरोपियों से मिली हुई है. लिहाजा आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें:धौलपुर : खेत में काम करने जा रहे चाचा-भतीजे पर लाठी-डंडों से हमला, हालत नाजुक

आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित दलित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में पीड़ित परिवार भय एवं खौफ के साए में बना हुआ है, जिसे लेकर जाटव महासभा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से पीड़ित परिवार ने हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. उधर, जाटव महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो धरना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details