धौलपुर.जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने कुख्यात डकैत केशव गुर्जर और उसके साथियों द्वारा बीते साल 15 नवंबर को बाड़ी कस्बे के प्रॉपर्टी कारोबारी हरिओम गोस्वामी को मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी. इस प्रकरण में धौलपुर पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. प्रकरण में एक अन्य आरोपी रामबृज गुर्जर को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए बदमाश से मामले में पूछताछ की जा रही है.
कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि बीते साल 15 नवंबर को बाड़ी शहर के संतरास पाड़ा निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी हरिओम पुत्र रामसिंह गोस्वामी को उसके पुत्र के मोबाइल नंबर पर केशव गुर्जर और उसके अन्य साथियों का कॉल आया था. इस दौरान उन्होंने प्रॉपर्टी कारोबार को लेकर विवाद होने और हरिओम की ओर से उसके पार्टनर दिनेश उर्फ बबलू पंडित का हिसाब नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.