धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके के मूढ़िक पुरा गांव में बुधवार को एक 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर बाड़ी अस्पताल पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में डेडबॉडी को रखवाया हैं. गुरुवार को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी. पीहर पक्ष ने दहेज की खातिर गला दबा कर ह्त्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं.
मृतका के चचेरे भाई बादशाह कुशवाह निवासी रुंध का पुरा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर ने बताया कि उसके चाचा हरीश चंद्र पुत्र नेमी कुशवाह ने अपनी दो बेटी पूनम और नवलदेई की शादी बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मूढ़िक पुरा के रहने वाले कल्लन सिंह कुशवाह के पुत्र सुल्तान और छोटू के साथ एक वर्ष पूर्व दान दहेज देकर हिन्दू रीतिरिवाज से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालजन और दहेज की मांग करते हुए उसकी चचेरी दोनों बहिनों को प्रताड़ित करने लगे. ससुरालजनों ने आज उसकी छोटी चचेरी बहिन 20 वर्षीय नवलदेई की मारपीट कर गला दबा कर हत्या कर दी है.