राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत, जहर देकर मारने का आरोप - Rajasthan hindi news

धौलपुर में बुधवार को विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है (death of married woman in Suspicious condition) कि महिला को जहर देकर मार डाला गया है. मृतका के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत
विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत

By

Published : Oct 26, 2022, 4:50 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में बाड़ी-बसेड़ी रोड पर एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत (death of married woman in Suspicious condition) का मामला सामने आया हैं. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराली जनों के खिलाफ जहर देकर ह्त्या करने का मामला पुलिस थाने पर दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.

कोटा के आदर्श नगर कुन्हाड़ी के रहने वाले मृतका के पिता रामबृज मंगल पुत्र रमेशचन्द मंगल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी पुत्री पिंकी की शादी वर्ष 2008 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ दुर्गेश पुत्र अशोक कुमार निवासी बाड़ी-बसेड़ी रोड धौलपुर के साथ हुई थी. शादी में हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया गया था. शादी के करीब सात-आठ साल तक ससुरालीजनों का व्यवहार पिंकी के साथ ठीक था. उसके बाद पिंकी के देवर गौरव की शादी के बाद उसके पति और अन्य ससुराली जन प्रताड़ित करने लगे. रिपोर्ट में बताया कि पिंकी के ससुरालीजनों से इस बारे में बात की तो उन्होंने प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन दिया और इसके बाद ससुराली जन फरीदाबाद चले गए और वहां पर भी पिंकी को प्रताड़ित करने लगे.

पढ़ें.2 दिनों से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, मामला दर्ज

रिपोर्ट में बताया गया है कि 25 अक्टूबर 2022 को पिंकी ने फोन किया कि ससुराली जन उसे जान से मार डालेंगे. उसके बाद पिंकी के पुत्र कार्तिक ने फोन किया कि मम्मी के मुंह में से झाग निकल रहा है. तुरंत हमने बाड़ी में रहने वाले रिश्तेदारों को फोन किया तो वह उसे देखने उसके घर गए. इसपर ससुराल वालों ने बताया की उसकी मौत हो गई है और बॉडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई गई है. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पिंकी को कुछ जहरीला पदार्थ देकर मार दिया गया है. पुलिस ने मृतका के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details