धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में बाड़ी-बसेड़ी रोड पर एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत (death of married woman in Suspicious condition) का मामला सामने आया हैं. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराली जनों के खिलाफ जहर देकर ह्त्या करने का मामला पुलिस थाने पर दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.
कोटा के आदर्श नगर कुन्हाड़ी के रहने वाले मृतका के पिता रामबृज मंगल पुत्र रमेशचन्द मंगल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी पुत्री पिंकी की शादी वर्ष 2008 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ दुर्गेश पुत्र अशोक कुमार निवासी बाड़ी-बसेड़ी रोड धौलपुर के साथ हुई थी. शादी में हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया गया था. शादी के करीब सात-आठ साल तक ससुरालीजनों का व्यवहार पिंकी के साथ ठीक था. उसके बाद पिंकी के देवर गौरव की शादी के बाद उसके पति और अन्य ससुराली जन प्रताड़ित करने लगे. रिपोर्ट में बताया कि पिंकी के ससुरालीजनों से इस बारे में बात की तो उन्होंने प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन दिया और इसके बाद ससुराली जन फरीदाबाद चले गए और वहां पर भी पिंकी को प्रताड़ित करने लगे.