राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ज्यादा शराब पीने से युवक की मौत...5 माह पहले ही हुई थी शादी - news of dholpur

धौलपुर के महादेव गांव में बीती रात अधिक शराब का सेवन करने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Death of alcoholic youth, death of young man, post mortem of dead body, news of dholpurशव पोस्टमार्टम कराकर ,शराब युवक की मौत ,युवक की मौत

By

Published : Aug 23, 2019, 1:15 PM IST

धौलपुर.सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव महादेव में बीती रात अधिक शराब का सेवन करने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

शराब से युवक की मौत

जांच अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि थाना इलाके के गांव महादेव निवासी 25 वर्षीय विनोद पुत्र तुलसीराम कुशवाहा ने बीती रात अधिक शराब का सेवन किया था. अधिक शराब पीने के कारण युवक घर में अचेत होकर गिर पड़ा था. युवक की नाजुक हालत बिगड़ने पर परिजन राजकीय चिकित्सालय लेकर आए.

यह भी पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः ABVP-NSUI के प्रत्याशियों ने किए नामांकन

जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत हो जाने के कारण परिजनों में कोहराम मच गया. युवक की 5 माह पूर्व ही शादी हुई थी. घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.

पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. प्रकरण में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर युवक की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details