धौलपुर.दिहोली थाना क्षेत्र के गांव मढा बुजुर्ग में खेत के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले (Deadly fight between two parties in Dholpur) लिया. दो पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक चली लाठी-डंडे में कुल 9 लोग घायल हो गए. घायलों में महिला भी शामिल है. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मढा बुजुर्ग गांव में मुन्ना और करुआ दो पक्षों में खेत को लेकर विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो चुके हैं.
पीड़ित पक्ष के मुन्ना ने बताया कि गुरुवार को करुआ पक्ष के लोगों से उसकी कहासुनी हुई थी. जिसकी शिकायत उसने दिहोली पुलिस थाने पर की थी. शिकायत से करुआ पक्ष के लोग आग बबूला हो गए. आरोप लगाते हुए मुन्ना पक्ष ने बताया उनकी एक महिला गुरुवार देर शाम सरकारी टंकी पर पानी भरने गई थी. इसी दौरान करुआ पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मुन्ना पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद लाठियों से खूनी संघर्ष शुरू हो गया.